बेगुसराय, जनवरी 5 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं के समाधान को लेकर विधायक रजनीश कुमार ने गंभीरता दिखाते हुए इसके लिए कारगर पहल करने की बात कही है। गढ़हरा में जन संवाद के माध्यम से विधायक ने कहा कि बहुत जल्द समस्याओं के निदान को लेकर अभियान चलाएंगे। जल्द ही लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत श्रीलंका युद्ध में शहीद हुए गढ़हरा निवासी शहीद अशोक कुमार राय की स्मृति में समृति द्वार का निर्माण कराया जाएगा। बरौनी नगर परिषद अंतर्गत बारो बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने में शिथिलता बरते जाने पर विधायक ने खेद व्यक्त किया। कहा कि बरौनी नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी और मुख्य पार्षद से पुनः इस ओर ध्यान देने को कहूंगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रारंभिक पाठशाला बारो मध्य विद्यालय को उत्क्रमित...