बेगुसराय, अगस्त 20 -- बरौनी, निज संवाददाता। बरौनी की विभिन्न जगहों पर छह दिवसीय लगने वाली श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले के चौथे दिन बुधवार को भी बरौनी में मेला रौ में था। नटखट बाल गोपाल भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं की गूंज से चारों ओर 24 घंटे माहौल भक्तिमय बना है। मेला परिसर में लगे टोरा-टोरा झूला, टावर झूला, ब्रेक डांस, जादूघर, मौत का कुआं, नाव झूला, मीना बाजार, मिक्की माउस आदि सहित कई आकर्षक स्टालों पर लोगों की जबरदस्त भीड़ लगी रही। जैसे-जैसे लोगों की भीड़ उमड़ रही है। वैसे ही सुरक्षा, पेयजल, रोशनी आदि के भी व्यापक इंतजाम किये गए हैं। साथ ही, तीसरी आंख के साथ ड्रोन कैमरे से भी श्रद्धालुओं के हर सुख व सुविधा का भरपूर ख्याल रखा जा रहा है। मेला देखने के लिए बरौनी व बेगूसराय के ही लोग नहीं बल्कि हाजीपुर, समस्तीपुर, मुज़फ़्फ़रपुर, मोकामा, पटना आदि जिलों स...