बेगुसराय, जून 25 -- बरौनी। तेघड़ा विधानसभा अंतर्गत नगर परिषद बरौनी के बारो उत्तरी व फुलवड़िया वार्ड 02 में बुधवार को जदयू का संयुक्त रूप से बूथ कमेटी की बैठक हुई। अध्यक्षता बारो उत्तरी अध्यक्ष रंजीत महतो व फुलवड़िया वार्ड 2 अध्यक्ष शिवनारायण महतो ने संयुक्त रूप से की। संचालन नगर परिषद बरौनी अध्यक्ष पंकज कुमार ने की। बैठक को संबोधित करते हुए रुदल राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास मॉडल पर हुए कार्यो व जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। मौके पर विधानसभा प्रभारी सुनील भारती,मीडिया सेल जिलाध्यक्ष मोनू पटेल, जिला सचिव पूर्व मुखिया जफर आलम, ज़िला उपाध्यक्ष देव कुमार, प्रखंड महासचिव अविनाश कुमार, उपाध्यक्ष राजीव सिंह, संजीव उर्फ़ टुल्लू, प्रदीप मालाकार, सुरेंद्र कुमार, नवल महतो, सदर आलम, मो. शादाब आलम, मंजुर आलम आदि थे।

हिंदी ...