बेगुसराय, अगस्त 25 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। बरौनी के ठकुरीचक स्थित एक सभा भवन में शनिवार की शाम जिला कलाकार संघ,बेगूसराय की ओर से संघ का 9वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जनता क्रांति पार्टी राष्ट्रवादी के प्रदेश महासचिव रंधीर कुमार साह ने किया। मंच का संचालन विशाल राय ने किया। जिला कलाकार संघ के अध्यक्ष अभिषेक उज्ज्वल, सचिव रूपेश कुमार बाबुल, कोषाध्यक्ष मनोज राज ने वरिष्ठ कलाकारों में आज़ाद चंचल, अवध शुल्ला, विमल कुमार, विष्णुदेव भारती आदि को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। मौके पर सिंगर प्रिंस राज, दीपक कुमार, पिंटू कुमार, साहिल राज, आज़ाद चंचल आदि ने अपने गायन व संगीत वाद्य यंत्र से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में बेगूसराय जिलाभर से करीब दो सौ कलाकार शामिल हुए। मंच पर तवरेज़, राजा, राह...