बेगुसराय, जुलाई 23 -- बरौनी, निज संवाददाता। स्थानीय एपीएसएम कॉलेज बरौनी में बुधवार को छात्र-छात्राओं की मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरौनी इकाई के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला गया। नेतृत्व कॉलेज मंत्री अंकित कुमार व कॉलेज सह मंत्री अनन्या कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। आक्रोश मार्च की शुरुआत स्वामी विवेकानंद युवा भवन से शुरू होकर कला भवन विज्ञान भवन होते हुए मुख्य द्वार पर जा कर सभा में तब्दील हो गई। एलएनएमयू छात्र संघ अध्यक्ष आलोक ने कहा की विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार छात्रों को मानसिक, शारीरिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ना करने का काम कर रही है। विश्वविद्यालय में लगातार छात्रों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। वर्तमान में स्नातक तृतीय खंड व फोर्थ सेमेस्टर के रिजल्ट में बड़े पैमाने ...