बेगुसराय, मार्च 17 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। बरौनी में रेलवे गुमटी संख्या 7बी पर आरओबी का जल्द निर्माण कराने की मांग को लेकर लोगों ने बिहार के मुख्यमंत्री व पथ निर्माण मंत्री को संदेश भेजा है। समाजसेवी राम अनुग्रह शर्मा, लाल बहादुर महतो, चन्द्रप्रकाश झा, व्यवसायी मुकेश ठाकुर, शशि कुमार आदि ने कहा कि आरओबी निर्माण में विलंब से सिमरिया, रूपनगर, गढ़हरा, कील, बारो, अमरपुर, जयनगर, निपनिया आदि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र की करीब चार लाख की आबादी को काफी परेशानी हो रही है। बरौनी 7बी नंबर गुमटी पर आरओबी के निर्माण होने से यातायात की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। बताया कि रेल महकमा से सारी औपचारिकता पूर्ण होने पर यह अंतिम चरण में बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग में अटका पड़ा है। लोगों ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार से बड़ी आबादी को यातायात के लिए बरौनी में...