बेगुसराय, मई 12 -- बीहट। सोमवार को बरौनी प्रखंड की नींगा पंचायत के युग संकुल के गगन व सहेली ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम के जरिये महिलाओं की आकांक्षाओं से अधिकारी रू-ब-रू हुए। जीविका भवन, सड़क, नाला निर्माण की महिलाओं ने मांग की। जीविका की बीपीएम मोनिका कुमारी ने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम में सामुदायिक समन्वयक शिम्पी कुमारी, ललन कुमार और सरोज कुमार शामिल हुए। मंगलवार को नींगा पंचायत के युग संकुलाधीन दो ग्राम संगठन अरमान व उजाला पर महिला संवाद का कार्यक्रम होना है। बरौनी प्रखंड के कुल 112 ग्राम संगठनों में 14 जून तक महिला संवाद का कार्यक्रम होना है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...