बेगुसराय, फरवरी 18 -- बरौनी। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बरौनी व पोत्तनूर के बीच पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन चला रही थी। लेकिन, रेल प्रशासन ने बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल को गत माह 28 जनवरी के बाद बंद कर दिया है। रेल प्रशासन की ओर से अभी तक उक्त ट्रेन के परिचालन विस्तार को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है। इससे उक्त रुट में सफर करने वाले यात्रियों के बीच ऊहापोह की स्थिति बनी है। उक्त रुट में सफर करने वाले रेलयात्रियों ने उक्त स्पेशल ट्रेन को रेल प्रशासन से चालू करवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...