बेगुसराय, नवम्बर 1 -- बरौनी, निज संवाददाता। छठ पर्व समाप्त होते ही बाहर काम करने वाले लोग अपने-अपने काम पर लौटने के लिए रवाना होने लगे हैंरू कर दिया हैं। पर्व के बाद लंबी दूरी तक जाने वाली तमाम ट्रेनें जहां फुल हैं,वहीं पैसेंजर ट्रेनों में भी पैर रखने की जगह नहीं मिल पा रही है। शनिवार को बरौनी-पाटलिपुत्र मेमू में पटना जाने वाले कई यात्री भीड़ के कारण ट्रेन में चढ़ने से वंचित रह गए। ऐसी स्थिति पटना जाने वाली सभी ट्रेनों की बनी है। परदेस जाने वाले जिन लोगों को अपने नजदीकी स्टेशनों से टिकट या ट्रेन नहीं मिल पा रही है वे किसी तरह परिवार संग पटना पहुंच रहे हैं। इस कारण पैसेंजर ट्रेनों में भी जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। पैसेंजर ट्रेनों में भी सहूलियत से मिलने वाला कंफर्म टिकट अब मिलना तो दूर चढ़ना भी मुश्किल हो रहा है। इस कारण दैनिक यात्रियों के समक्...