बेगुसराय, सितम्बर 27 -- बरौनी,निज संवाददाता। लगभग तीन लाख से अधिक आबादी वाले तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए शनिवार चिरप्रतीक्षित बरौनी पश्चिमी गुमटी 7 बी व राजवाड़ा स्पेशल गुमटी 61 पर आरओबी निर्माण के मामले में ऐतिहासिक रहा। इन दोनों आरओबी निर्माण कार्य के शुभारंभ को लेकर शनिवार को वाटिका चौक पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व डीएम तुषार सिंगला द्वारा नारियल फोड़ कर व रिमोट से शिलान्यास किया गया। इससे इलाके के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। जानकारी के मुताबिक बरौनी-तेघड़ा रेलखंड के पश्चमी गुमटी 7बी के लिए कुल 14636.92 लाख यानी एक सौ छियालीस करोड़ छत्तीस लाख बानबे हजार मात्र की अनुमानित लागत से बनने वाले इस आरओबी के लिए राज्यांश के रूप में 3452.46 लाख यानि चौंतीस करोड़ बावन लाख छियालीस हजार मात्र की राशि स्वीकृत की गई है। पुल की लंबाई 494.76 मीट...