बेगुसराय, जून 24 -- बरौनी, निज संवाददाता। बरौनी जंक्शन के निकट स्थित दक्षिण रेलवे कॉलोनी में चारों तरफ गंदगी फैली है। सड़कों की कौन कहे, गलियां भी कूड़े व कचड़े से पटी हैं। बदबू से कॉलोनीवासियों के लिए मुसीबत बनी नालियों की सफाई ठीक ढंग से नहीं की जाती है। नाले में जलजमाव व गंदगी से उठने वाली दुर्गंध से सांस लेना तक मुश्किल हो जाता है। मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाने से रेलवे कॉलोनी में रहने के लिए कर्मियों के समक्ष कितनी कठिनाई होती होगी, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। कर्मचारियों की शिकायत के बावजूद स्थिति में सुधार की पहल नहीं की जा रही है। कमोबेश ऐसी ही स्थिति हॉस्पिटल रेलवे कॉलोनी व राजवाड़ा रेलवे कॉलोनी की भी बनी है जिसे देखने वाला कोई नहीं है। संबंधित अधिकारी भी इस मामले में पूरी तरह उदासीन बने हैं। मजबूरन रेलकर्मियों व उनके परिजनों को...