बेगुसराय, जुलाई 14 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। 23वीं जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता रविवार को टाउनशिप स्थित कम्युनिटी हॉल में देर संध्या सम्पन्न हुई । इस प्रतियोगिता में बरौनी ताइक्वांडो क्लब की टीम 22 स्वर्ण , 18 रजत व 20 कांस्य पदक जीतकर ऑवरऑल चैम्पियन बनी। वहीं कल्याण केन्द्र ताइक्वांडो ऐकेडमी की टीम 17 स्वर्ण 19 रजत व 21 कांस्य पदक जीतकर उपविजेता बनी। इस प्रतियोगिता में 550 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया था। अंडर 33 किलो ग्राम भार में कुश सिंह (बरौनी) स्वर्ण, सुधांशु सिंह (बरौनी) रजत, आयुष (बरौनी) व देवनीत (उड़ान इंटरनेशनल) ने कांस्य, अंडर 37 किलो ग्राम भार में आयुष बनर्जी (कल्याण केंद्र) स्वर्ण, मोहम्मद साहब (एसएस टाइगर, बरौनी) रजत, मनीष (जीवन शक्ति, तेघड़ा) व तशिक शबबीर (एसएस टाईगर) ने कांस्य, अंडर 41 किलो ग्राम भार में रिशव (बलिया) ...