खगडि़या, जून 14 -- खगड़िया । नगर संवाददाता बरौनी डेयरी बचाओ, लुटेरा भगाओ नारा के साथ खगड़िया जिला के चौथम प्रखंड अन्तर्गत कैथी गांव में शुक्रवार में दूध उत्पादकों ने आज आक्रोश मार्च निकाला। इस अवसर पर वरिष्ठ किसान नेता अशोक प्रसाद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चौथम प्रखंड के भुतौली दूध समिति के दूध की चोरी बलहा बीएमसी में किया जाता है। बार-बार शिकायत के बावजूद न तो सुपरवाइजर कोई कारवाई कर रहा है ना ही डेयरी प्रबंधन। लगता है सबकी मिली भगत है। विभिन्न समितियों की शिकायत को डेयरी में कोई सुनने वाला नहीं है। दूध उत्पादक दिन-रात कठिन मेहनत के बल पर अमृत रूपी दूध के रूप में जो दौलत पैदा करता है वह ना तो किसानों को मिल पाता है ना ही दूध समितियों को मिल पाता है। साथ ही न ही डेयरी के खजाने में जमा हो पता है। बीच में बिचौलिए डेयरी प्रबंधन और...