बेगुसराय, मार्च 9 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। आज बरौनी डेयरी हर सुख दुःख में आप पशुपालकों के साथ है। बरौनी डेयरी आप पशुपालकों से पहलें दूध लेती थी। परंतु अब पशु पालकों से दूध के साथ साथ गाय का गोबर,गाय की मूत्र भी खरीदने जा रहें हैं। ये बातें रामपूर कचहरी दुग्ध उत्पादन केन्द्र पर रविवार को बोनस वितरण कार्यक्रम में बरौनी डेयरी के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि बरौनी डेयरी अब पशुपालकों से तिलहन भी उचित मूल्यों पर खरीद करेगी। वहीं बाजार में घी के साथ साथ तोड़ी व सरसों के तेल का विपणन भी करेगी। बरौनी डेयरी इन सब काम के साथ साथ और भी अनेक तरह की योजनाओं का भी किसानों के हित में कार्यान्वयन करने जा रही है। मौके पर 175 किसानों के बीच 21 लाख 29 हजार 894 रुपए बोनस के रूप में बांटे गये। अध्यक्षता दुग्ध उत्पादन समिति के अध्यक्ष राम ज...