बेगुसराय, जून 7 -- बरौनी,निज संवाददाता। बरौनी-जमालपुर रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों की संख्या नहीं बढ़ रही है। आज भी तिलरथ से जमालपुर के बीच मात्र दो जोड़ी सवारी ट्रेनों के सहारे ही रेल यात्री अपनी यात्रा करने को विवश बने है। जबकि, कई बार इस रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के साथ ही एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का आश्वासन रेल प्रशासन द्वारा दिया गया है। लेकिन, अब तक इस रेल खंड पर एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो पाया है और न ही अब तक ट्रेनों की ही संख्या बढ़ायी गई है। इससे उक्त रुट में सफर करने वाले यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...