बेगुसराय, जनवरी 15 -- बरौनी। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से होकर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बरौनी होकर दो नई अमृत भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक 18 जनवरी को ट्रेन संख्या 05949 डिब्रूगढ़-गोमतीनगर अमृत भारत का उद्घाटन स्पेशल के रूप में परिचालन प्रारंभ किया जाएगा। यह उद्घाटन स्पेशल डिब्रूगढ़ से खुलकर कटिहार, नौगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी जंक्शन, हाजीपुर, सोनपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए गोमतीनर पहुंचेगी। कामाख्या-रोहतक अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल कामाख्या से खुलकर कटिहार, नौगछिया, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी जंक्शन, हाजीपुर, सोनपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए रोहतक पहुंचेगी। उपरोक्त नई ट्रेनों के नियमित परिचालन की सूचना रेल प्रशासन द्वारा अलग से जारी की जाए...