बेगुसराय, अप्रैल 21 -- बरौनी। बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 से आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त अभियान चलाकर रविवार की देर शाम राजधानी एक्सप्रेस से उतरे दो आरोपितों को लगभग 20 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ाये आरोपितों की पहचान असम रंगिया निवासी वीरेंद्र महतो की पत्नी राजकुमारी देवी व मोटू रजक का पुत्र विक्की रजक के रूप में हुई है। पुलिस ने सोमवार को पकड़ाये दोनों आरोपितों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...