बेगुसराय, अप्रैल 20 -- बरौनी, निज संवाददाता। बिहार में शराबबंदी के बाद से ट्रेन से गांजा व शराब की तस्करी का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जिस दिन बरौनी व न्यू बरौनी जंक्शन पर ट्रेनों व प्लेटफॉर्मो से गांजा व शराब बरामदगी का मामला अछूता रहा हो। हालांकि, लगातार छापेमारी व शराब, गांजा जब्ती के बावजूद ट्रेनों से इसकी ढुलाई का धंधा लगातार जारी है। रविवार को पुलिस ने बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 8 से लगभग 11 किलो गांजा लावारिस हालत में बरामद किया है। एक नजर आंकड़े पर डालें तो वर्ष 2024 फरवरी में 31 किलो, मार्च में 30 किलो, अप्रैल में 30 किलो, जून में 12 किलो, जुलाई में 56 किलो, अगस्त में 26 किलो, सितंबर में 5 किलो, अक्टूबर में 12 किलो गांजा बरामद किया गया। इसके अलावा प्रतिदिन शराब धंधेबाज तस्कर ट्रेनों के माध्यम से...