बेगुसराय, दिसम्बर 14 -- बरौनी, निज संवाददाता। बरौनी जंक्शन पर रविवार को चेकिंग के दौरान जीआरपी ने प्लेटफार्म नंबर-एक से तीन बड़े-बड़े जीवित कछुओं को लावारिस हालत में बरामद किया है। हालांकि, पुलिस को देख तस्कर के फरार हो जाने से उसे पकड़ा नहीं जा सका है। बरामद कछुओं को वन विभाग बेगूसराय को सुपुर्द कर दिया गया है। इसके पूर्व में भी पुलिस द्वारा बरौनी जंक्शन से कई बार कछुआ की बरामदगी की जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक गत 6 जनवरी 2024 को बरौनी दुलरुआधाम पोखर के निकट से एक तस्कर को 101 कछुआ के साथ गिरफ्तार किया गया था। गत 14 फरवरी 23 को ट्रेन संख्या 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से 123 पीस जीवित कछुआ लावारिस हालत में बरामद किया गया था। गत 29 दिसंबर 22 को प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन संख्या 13510 गोंडा आसनसोल एक्सप्रेस के जनरल कोच में सीट के नीचे लावारिस ...