बेगुसराय, सितम्बर 29 -- गढ़हरा (बरौनी), एक संवाददाता। बरौनी जंक्शन पर ड्यूटी में तैनात एक रेल कर्मचारी के साथ सोमवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने जमकर मारपीट की। बरौनी समाडि के प्रभारी सहायक अभियंता बरौनी चिकित्सा अधीक्षक गढ़हरा के नाम मेमो देकर पीड़ित हेल्पर लालबाबू राय को इलाज के रेलवे हॉस्पिटल गढ़हरा में भर्ती कराया है। सूचना पाकर मान्यता प्राप्त कर्मचारी इम्प्लाइज यूनियन के नेता कृष्णकांत ने अपने साथियों के साथ मामले का जायजा लिया। उन्होंने इस मामले में प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न उठाया। इस संबंध में पीड़ित कर्मचारी ने बरौनी आरपीएफ को भी आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित रेलकर्मी ने बताया कि बरौनी के प्लेटफार्म संख्या 4 पर गाड़ी संख्या 0413738 में डिफिशिएंसी कार्य के लिए भेजा गया। इस दौरान शौचालय में बहुत देर से अ...