बेगुसराय, मई 3 -- बरौनी, निज संवाददाता। बरौनी जंक्शन से होकर चार जोड़ी राजधानी एक्सप्रेस सहित प्रतिदिन लगभग 100 से अधिक मेल एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन और लगभग 40 मालगाड़ियों का परिचालन होता है। इसके अलावा साप्ताहिक व स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन किया जाता है। बरौनी जंक्शन से सामान्य दिनों में जहां आठ से दस हजार यात्री टिकट कटाकर अपने गंतव्य के लिए सफर करते थे। वहीं, लगभग पांच सौ से अधिक रेलयात्री आरक्षण करा कर अपने गंतव्य के लिए सफर करते थे। बरौनी जंक्शन पर ट्रांजिट पैसेंजरों की भी अच्छी-खासी संख्या है। इसके अलावा शादी,व्याह, गर्मी छुट्टी व पर्व-त्योहारों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में कई गुना बढ़ोत्तरी होती है। ऐसे में ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। भीड़ बढ़ने के कारण ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को ट्रेनों की प्रतीक्षा के लिए प्लेट...