बेगुसराय, जुलाई 8 -- बीहट। उपचुनाव के तहत बरौनी के ग्राम कचहरी बभनगामा में सरपंच पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर आज मतदान होना है। सरपंच पद के लिए दो अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। आज 18 मतदान केन्द्रों पर कुल 9329 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग सुबह 7 बजे पूर्वाह्न से लेकर अपराह्न पांच बजे तक कर सकेंगे। बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि 18 मतदान केन्द्रों पर 18 पीठासीन समेत कुल 72 मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। 11 जुलाई को बरौनी प्रखंड मुख्यालय के नीरज सभागार में मतगणना होगी। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...