बेगुसराय, मई 17 -- बीहट,निज संवाददाता। डा. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बरौनी के दो पंचायतों के दो महादलित मुहल्लों में शनिवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। विकास शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए लोगों से आवेदन लिये गये। कई लोगों को कई योजना का लाभ भी शिविर में दिया गया। बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि सहुरी के वार्ड 10 मनरेगा भवन मुसहरी टोला तथा सिमरिया दो के वार्ड एक के आंगनवाड़ी केन्द्र पर विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर बीडीओ अनुरंजन कुमार, सीडीपीओ प्रीति कुमारी, बीपीआरओ रिमझिम गुड़िया, जेई पीएचईडी मुरारी कुमार तथा श्वाति कुमारी मौजूद थे। बीडीओ ने बताया कि अगला विकास शिविर 21 मई को बरौनी के बरौनी के बथौली, मैदाबभनगामा तथा नींगा के महादलित मुहल्लों में होना है। बीडीओ ने बताया कि राज्य सरकार की पहल ...