बेगुसराय, मई 8 -- बीहट। डा. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बरौनी के सात पंचायतों के महादलित मुहल्लों में वुधवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। विकास शिविर विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए लोगों से आवेदन लिये गये। कई लोगों को कई योजना का लाभ भी शिविर में दिया गया। बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि बथौली के वार्ड 6 एवं सात पासी टोला, बभनगामा के वार्ड 7 एवं 9 पासी एवं दास टोला, केशावे के दास टोला सिसवा, महना के चौधरी टोला, पासवान टोला तथा राउत टोला, मैदाबभनगामा, नींगा तथा सिमरिया एक के महादलित मुहल्ले में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...