गंगापार, अक्टूबर 7 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना मांडा के कुखुड़ी गांव से गुजरने वाली इंडियन आयल की पाइप लाइन से डीजल पेट्रोल की चोरी करने वाले आरोपियों में एक को मेजा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाल मेजा दीनदयाल सिंह ने बताया कि मांडा थाना के कुखुड़ी गांव के पास से गुजरने वाली बरौनी कानपुर भूमिगत पाइप लाइन से कुछ लोग पेट्रोल व डीजल की चोरी कर रहे थे। जानकारी पर प्रबंधक इंडियन आयल कोर्पोरेशन लिमिटेड सिद्धार्थ अवस्थी निवासी पटेलनगर कालोनी बहरावा थाना रायबरेली ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बादपुर माण्डा निवासी तिलकराज सिंह की दुकान उन लोगों ने वर्ष 2014 में किराए पर ले रखी थी। इसी के अंदर कुंआ खोदकर पाइप लाइन से पेट्रोल व डीजल की चोरी की जाती है। सूचना पर पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक बदमाशों के खिलाफ लिखापढ़ी दर्ज करते हुए, चा...