पटना, जून 19 -- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने केंद्र सरकार पर बरौनी-कानपुर पाइपलाइन रिलायंस कंपनी को देने की तैयारी करने का आरोप लगाया। साथ ही, चेतावनी दी कि अगर केंद्र सरकार यह जनविरोधी फैसला वापस नहीं किया गया तो भाकपा इस फैसले के विरोध में आंदोलन करेगी। गुरुवार को जारी बयान में भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने आरोप लगाया कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड ने बरौनी-कानपुर पाइपलाइन को बंद कर रिलायंस कंपनी को सौंपने की तैयारी कर ली है। यह पाइपलाइन सार्वजनिक क्षेत्र का उद्योग है। रिलायंस को देने से हल्दिया, पारादीप और बरौनी रिफाइनरी का उत्पादन बाजार तक नहीं पहुंच पाएगा। इससे तीनों सार्वजनिक क्षेत्र की रिफाइनरियों को घाटा होगा। उन्होंने केंद्र के इस फैसले के विरोध में जनता को संगठित होकर आंदोलन करने का आह्वान किया।

हिं...