बेगुसराय, जून 18 -- बेगूसराय,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड द्वारा बरौनी-कानपुर पाइपलाइन को बंद कर रिलायंस कंपनी को सौंपने की तैयारी के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने तीखा विरोध दर्ज करते हुए सरकार को चेताया है। सोमवार को कार्यानंद भवन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाकपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि यह न सिर्फ बरौनी रिफाइनरी बल्कि पूरे बेगूसराय और पूर्वी भारत की औद्योगिक रीढ़ पर हमला है। उन्होंने कहा कि 1966 में शुरू हुई यह पाइपलाइन तीन प्रमुख सार्वजनिक रिफाइनरियों बरौनी, हल्दिया और पारादीप के उत्पादों को बाज़ार तक पहुंचाती रही है। अब इस कॉमन कैरियर के रूप में निजी कंपनियों को सौंपने की साजिश इन रिफाइनरियों को घाटे में धकेलने और अंततः बंद करने की दिशा में उठा...