बेगुसराय, दिसम्बर 25 -- देवना औद्योगिक क्षेत्र, एक संवाददाता। बरौनी औद्योगिक क्षेत्र में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति गुरुवार को शुरू हुई। बरौनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड परिसर में पीएनजी का कनेक्शन प्रदान किया गया। थिंक गैस प्राइवेट लिमिटेड बेगूसराय के जीएम विजयकांत तिवारी ने कहा कि बरौनी औद्योगिक क्षेत्र में स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए पीएनजी की आपूर्ति शुरू की गई है। श्रीतिवारी ने कहा कि पीएनजी न केवल उद्योगों के लिए सुरक्षित और किफायती ऊर्जा विकल्प है, बल्कि इससे पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी आयेगी। उन्होंनें कहा कि थिंक गैस अधिक से अधिक उद्योगों को स्वच्छ इंर्धन से जोड़कर सतत औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने को लेकर प्रतिबद्ध है। प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड के अधिकारियों ने प...