लखनऊ, सितम्बर 12 -- बरौनी एक्सप्रेस से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही 192 बोतल अंग्रेजी शराब सहित दो तस्कर पकड़े गए। दोनों सीतापुर के रहने वाले हैं। पूर्व में भी उन पर शराब तस्करी सहित अन्य मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। पकड़ी गई शराब की कीमत 30 हजार रुपये है। शराब की तस्करी की सूचना पर जीआरपी चौकी गोमती नगर के प्रभारी एसआई अमित कुमार सिंह, आरपीएफ सीआईबी के निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, एसआई प्रशांत सिंह यादव व एसआई सुनीत कुमार श्रीवास्तव ने टीम के साथ प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंची ट्रेन नंबर 15204 बरौनी एक्सप्रेस के डी-2 कोच में छापा मार कर सीट के नीचे रखी अंग्रेजी शराब बरामद की। इसे ले जा रहे शिवम जायसवाल और अवधेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी के अनुसार शिवम के खिलाफ पूर्व में भी आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में चारबाग और सीतापुर में ...