बेगुसराय, मार्च 3 -- बरौनी। रेल प्रशासन ने होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर बरौनी व आनंद विहार के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक आनंद विहार-बरौनी स्पेशल 09 व 16 मार्च रविवार को आनंद विहार से रात साढ़े 7 बजे खुलकर अगले दिन शाम 6 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में बरौनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 10 व 17 मार्च सोमवार को बरौनी से रात 8 बजे खुलकर अगले दिन शाम 7 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन का अप व डाउन दिशा में हाजीपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद स्टेशनों पर ठहराव होगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि रेल परिचालन से जुड़ी किसी भी प्रकार की अद्यतन जानकारी रेलयात्री रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल कर व नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्...