बेगुसराय, अप्रैल 21 -- बीहट। डा. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बरौनी प्रखंड की सात पंचायतों के महादलित मुहल्लों में मंगलवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन होना है। बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि मंगलवार यानी 22 अप्रैल को बरौनी के बथौली, बभनगामा, केशावे, महना, मैदाबभनगामा, नींगा तथा सिमरिया-एक के महादलित मुहल्लों में कैंप लगना है। बरौनी के कुल 62 महादलित मुहल्लों में विशेष विकास शिविर का आयोजन होना है। बता दें कि राज्य सरकार की पहल पर बिहार महादलित विकास मिशन के तत्वावधान में अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में आधारभूत संरचना के विकास सहित महादलित परिवारों को सरकार के द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने के लिए विशेष विकास शिविर का आयोजन हो रहा है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...