बेगुसराय, अप्रैल 26 -- बीहट, निज संवाददाता। डा. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बरौनी प्रखंड की सात पंचायतों के महादलित मुहल्लों में शनिवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि शनिवार को अमरपुर के वार्ड 14 गंगाप्रसाद दास टोला, मोसादपुर के वार्ड एक रविदास टोला, नूरपुर के रजक तथा पासवान मुहल्ला, पपरौर के दास टोला, पिपरादेवस के वार्ड 8 पासवान टोला, सहुरी के वार्ड 7 अनुसूचित जाति टोला तथा सिमरिया दो के अनुसूचित मुहल्ले में विश्ेाष विकास शिविर के जरिये लोगों से विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन लिये गये। बीडीओ ने बताया कि अगला विकास शिविर 30 अप्रैल को बरौनी के बथौली, बभनगामा, केशावे, महना, मैदाबभनगामा, नींगा तथा सिमरिया एक के महादलित मुहल्लों में होना है। बरौनी के कुल 62 महादलित मुहल्लों में विशेष विकास शिव...