रांची, नवम्बर 2 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। बुढ़मू प्रखंड के प्रसिद्ध और ऐतिहासिक बरौदी मेला का समापन रविवार को हर्षोल्लास के साथ हुआ। लगभग दो शताब्दी पुराना यह मेला ग्रामीण आस्था व सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है। बुढ़मू सहित लातेहार, चतरा, लोहरदगा, खूंटी, हजारीबाग, रामगढ़, कांके, रातू, ओरमांझी, खलारी और मांडर जैसे क्षेत्रों से हजारों की संख्या में मेलार्थी पहुंचे। शुक्रवार को दो दिवसीय मेला का उद्घाटन विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया था। मनोरंजन और खरीदारी को लेकर रहा उत्साह: मेला में मौत का कुंआ और बिजली चालित विभिन्न झूले आकर्षण का केंद्र रहे। मेलार्थियों ने कृषि उपकरण, ईख, मिठाई, खिलौने सहित पारंपरिक वस्तुओं की जमकर खरीदारी की। बरसों पुरानी मान्यता के अनुसार विवाह योग्य लड़का-लड़की देखने की परंपरा भी निभाई गई, जिसमें कई ग्रामीण परिवार शामिल...