गंगापार, दिसम्बर 12 -- कस्बे से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर इन दिनों गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है। सड़क के डिवाइडर व किनारों पर जमा कूड़े-कचरे से पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है, जिससे स्थानीय निवासियों सहित राहगीरों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है। सबसे चिंताजनक स्थिति ओवरब्रिज के नीचे देखने को मिलती है, जहां बने देवी-देवताओं के चित्रों के पास ही गंदगी का ढेर लगा हुआ है। यह दृश्य न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है, बल्कि क्षेत्र की सुंदरता को भी बिगाड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत जिम्मेदारों से किया मगर आज तक किसी इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश साफ जाहिर हो रहा है। इस गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है। धर्मेंद्र बिन्द, तुलसीराम, उम...