गंगापार, मार्च 15 -- पुलिस चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत, फोरेंसिक एवं डाग स्क्वॉयड ने घटनास्थल की जॉच पड़ताल की। पुलिस ने शक के आधार पर दो को हिरासत में लिया है। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का दावा है कि मुख्य आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। सनसनीखेज घटना कोतवाली हंडिया के कस्बा बरौत में घटी। बरौत बाजार निवासी कड़ेदिन यादव की पुत्री 35 वर्षीय राधा यादव (सुघरी) बीते होली की रात अपने कमरे में सो रही थी। उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई। मगर घटना कब कैसे घटी इसकी जानकारी घर पर मौजूद पिता सहित परिजनों को भी नहीं हो पाई। इस दिल दहलाने वाली घटना से पूरे कस्बे में सनसनी फैल गई है। कड़ेदीन ने अप...