अलीगढ़, सितम्बर 24 -- हरदुआगंज। ब्लॉक धनीपुर के गांव बरौठा में मृत्यु प्रमाण पत्र के एवज में रिश्वत लेने वालों पर कार्रवाई न होने से महिला ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है, कार्रवाई न होने की सूरत में परिवार सहित आत्मदाह की धमकी दी है। महिला का आरोप है कि उसके ससुर बरोठा गांव के निवासी थे, जिनका 26 साल पहले निधन हो गया था। महिला निशा सिंह पत्नी प्रेमपाल सिंह का कहना है कि बिजली विभाग में कार्यरत उनके ससुर इंद्रपाल सिंह का वर्ष 1999 में निधन हो गया था जिसके बाद तत्कालीन प्रधान द्वारा लैटर पैड पर मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया जोकि अब तक मान्य था। लेकिन बीते दिनों विभागीय अधिकारियों ने उनके पति प्रेमपाल सिंह से डिजिटल प्रमाण पत्र लेकर आने पर ही एरियर आदि लाभ देने की शर्त रख ...