बांदा, मई 13 -- नरैनी, संवाददाता। छोटे भाई के बेटा के बरौंह संस्कार के लिए सामान की खरीदारी कर लौट रहे बाइक सवार युवक को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली क्षेत्र के नंदवारा गांव निवासी 26 वर्षीय लवकेश पुत्र गोरेलाल रविवार शाम बाजार से सामान खरीदकर घर लौट रहा था। करतल रोड पर सामने से आए ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां हालत में सुधार न होने पर उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के ताऊ दादूराम ने बताया कि मृतक के छोटे भाई सोहन की पत्नी क...