सुल्तानपुर, नवम्बर 5 -- गोसाईगंज,संवाददाता। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर बुधवार तड़के बड़ा हादसा होने से टल गया। बरौंसा कस्बे में कादीपुर रोड़ पर पटेल ढाबे के पास अंग्रेजी शराब लदी पिकअप सड़क किनारे पलट गई। जिसमें ढाबा संचालक बाल- बाल बच गया। पानी का हैंडपंप क्षतिग्रस्त होने के साथ लाखों रुपए मूल्य की शराब का भी नुकसान हुआ है। बलिया जनपद के चितबड़ा गांव में रामजी सिंह की शराब की गोदाम है। बुधवार तड़के ड्राइवर अक्षय कुमार पिअकप में साढे 12 लाख की तीन सौ पेटी 8 पीएम कंपनी की शराब लखनऊ स्थित डिपो से लादकर बलिया को ले जा रहा था। बुधवार भोर वह लखनऊ बलिया राजमार्ग पर बरौंसा कस्बे में पहुंचा था कि नींद की झपकी आने के कारण पिअकप अनियंत्रित होकर ढाबे के पास सड़क किनारे पलट गई। हादसे के समय नल के पास ढाबा संचालक बैठा हुआ था। जिसन...