धनबाद, अगस्त 15 -- बरोरा, प्रतिनिधि। दिवंगत डॉ सौरव के स्मृति में स्वंत्रता दिवस के अवसर पर बरोरा पुलिस जन सहयोग समिति द्वारा गुरुवार को बरोरा थाना परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 46 यूनिट ब्लड रक्त संग्रह किया गया। सभी रक्तदाताओं को बरोरा पुलिस जन सहयोग समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।शिविर में बीपी,शुगर एवं होम्योग्लोबिन जांच की भी व्यवस्था थी। रक्तदान शिविर का शुभारंभ स्व डॉ सौरव की छायाचित्र पर पुष्पांजलि कार्यक्रम से हुआ। इस दौरान मुख्य रूप स्व डॉ सौरव के पिता डॉ टी टी सिंह उपस्थित थे। बरोरा थाना प्रभारी साधन कुमार की मौजूदगी में सर्वप्रथम एएसआई अनिल दास ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर थाना प्रभारी साधन कुमार ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है।अपने जीवन काल मे सभी लोगो को...