धनबाद, जनवरी 28 -- बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा-चिटाहीधाम के मुख्य सड़क पर चिटाही गांव के समीप सड़क पर दरार पड़ गई। दरार स्थल के अगल-बगल भूमिगत आग बताया जा रहा है। दरार का दायरा बढ़ता जा रहा है। यहां जहरीली गैस का रिसाव भी हो रहा है, जो खतरनाक साबित हो सकता है। यहां कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। मालूम हो कि डुमरा, मंदरा माथाबांध व बरोरा गांवों के लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण सड़क है। इसी सड़क से लोग चिटाहीधाम रामराज मंदिर, कतरास व धनबाद जाते हैं। फरवरी के प्रथम सप्ताह में रामराज मंदिर परिसर में महायज्ञ होना है। जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। रामराज मंदिर पहुंचने का बरोरा-चिटाही सड़क एक महत्वपूर्ण मुख्य मार्ग है। उपरोक्त सड़क का निर्माण तीन-चार वर्ष पहले बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा कराया गया था। सड़क निर्माण स्थल के अगल-बगल पहले से ही...