विकासनगर, सितम्बर 30 -- विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि विकासनगर-बरोटीवाला मार्ग पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का भव्य स्मारक और पार्क बनाया जाएगा। इसके लिए शुरुआती तौर पर साढ़े सोलह लाख स्वीकृत हुए हैं। उनका सपना है कि यहां बाबा साहेब के नाम से एक लाइब्रेरी भी बने। जिससे लोग उनके बारे में ज्यादा समझ सकें। विधायक मुन्ना सिंह सिंह ने चौहान ने एमडीडीए अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वहां पर बाबा साहेब की एक प्रतिमा लगी है, लेकिन उसका भी रखरखाव नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि वहां पर बाबा साहेब का भव्य स्मारक बनाया जाएगा। स्मारक के साथ ही वहां पर पार्क और लाइब्रेरी का भी निर्मााण किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने मंगलवार को श्मशान घाट निर्माण को लेकर एमडीडीए के अधिकारियों के साथ शीतला नदी का निरीक्षण किय...