विकासनगर, दिसम्बर 11 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। विकासनगर के बरोटीवाला में खनन कंपनी की ओर से लगाए जा रहे टोल और हॉटमिक्स प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों की ओर से तहसील में दिया जा रहा धरना समाप्त हो गया। विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अब खनन कंपनी बरोटीवाला में टोल नहीं लगाएगी। उन्होंने कहा कि हॉटमिक्स प्लांट के संबंध में एसडीएम को जांच के निर्देश देकर कार्रवाई के लिए कहा गया है। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। उल्लेखनीय है कि बटोरीवाला में खनन विभाग की ओर से टोल बनाया गया है। यहां पर खनन वाहनों को रोका जाता है। यहां से दिन-रात खनन के वाहन चलते रहते हैं। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी वाहन चलने के कारण पेयजल लाइनें और सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। सा...