गिरडीह, अक्टूबर 9 -- देवरी। देवरी थाना क्षेत्र के बरोटांड़ गांव निवासी विजय वर्मा का बुधवार को करीब आठ बजे सुबह कच्चा खपरैल मकान अचानक गिर गया। जिसमें परिवार के लोग बाल बाल बच गए। इस संबंध में पीड़ित परिवार के विजय वर्मा ने बताया कि वे मजदूरी का काम करके अपने परिवार का भरन पोषण करते हैं। क्षेत्र में इनदिनों हो रही भारी वर्षा के कारण उसका मिट्टी से बना घर जर्जर हो गया था। बुधवार की सुबह में घर के सभी सदस्य जानवरों को चारा दे रहे थे एवं खेत में काम कर रहे थे। इसी क्रम में अचानक घर का बड़ा हिस्सा गिर गया। घटना में घर के अंदर रखा चावल, गैस सिलेंडर, चूल्हा, आलू, चारपाई, कपड़ा, बर्तन आदि सामान मलबा में दब गया। भुक्तभोगी विजय वर्मा ने प्रशासन के अधिकारियों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की। इधर इसी गांव के भु...