औरंगाबाद, सितम्बर 19 -- हसपुरा प्रखंड के अमझर शरीफ गांव में अपनी एच्छिक निधि से दी गई योजना का उद्घाटन गोह विधायक भीम कुमार सिंह नहीं कर पाए और वापस लौट गए। पूर्व प्रमुख आरिफ रिजवी के बागीचा के पीछे गुड्डू खां के घर के पास 14 लाख 98 हजार रुपए की लागत से पुलिया का निर्माण हुआ था। बुधवार को विधायक भीम कुमार सिंह को उसी पुलिया का उद्घाटन करने जाना था। युवा आंदोलनकारियों का गुस्सा देख उन्होंने अपना कार्यक्रम बदल दिया और बैरंग वापस लौट गए। कार्यक्रम स्थल से पहले ही सैंकड़ों आंदोलनकारी युवा काले झंडे लेकर विरोध में नारे लगाते हुए बरैलीचक मोड़ के बांधी पर पर खड़े हो गए। स्थिति बिगड़ती देख देख विधायक ने अपने कुछ समर्थकों को वहां भेजा। विधायक के समर्थक आंदोलनकारियों से उलझ गए और धमकी देने लगे। इससे युवाओं का गुस्सा और बढ़ता चला गया। युवकों का कहना...