हाजीपुर, दिसम्बर 22 -- चार पर बॉटम... बरैला झील अच्छी संख्या में मिला वूली-नेक्ड स्ट्रोक: डॉ. सत्येन्द्र सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में बर्ड का एशियन वाटरबर्ड प्री-सेन्सस 25-26 चल रहा है हाजीपुर। निज संवाददाता वैशाली के बरैला झील में एसएनएस कॉलेज हाजीपुर के जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष सह पक्षी विशेषज्ञ डॉ.सत्येन्द्र कुमार के नेतृत्व में पक्षी की गणना की गई है। पर्यावरण वन एवं क्लाइमेट चेंज विभाग बिहार सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में बर्ड का एशियन वाटरबर्ड प्री-सेन्सस 25-26 चल रहा है। जिसके तहत वैशाली में भी पक्षी का एशियाई वाटरबर्ड प्री-सेन्सस किया गया। यह गणना का आयोजन वैशाली वन प्रमंडल पदाधिकारी अमित कुमार ने कराई है। डॉ. सत्येन्द्र कुमार इस गणना के कोऑर्डिनेटर के रूप में अपने टीम के साथ बरैला जाकर पक्षी की गणना की है। इनके टीम में आरएन कॉलेज ...