संतकबीरनगर, जुलाई 9 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बेलहर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरैनिया गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। जिसका खामियाज गांववासी भुगत रहे हैं। ग्राम पंचायत में विकास कार्यों का मार्गदर्शन करने वाला पंचायत भवन आधा अधूरा बना है। उसका उपयोग नहीं हो रहा है। गांव में जल निकासी व सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। साफ-सफाई के अभाव में नालियां जाम हैं और जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है। गांव के लोग वर्षों से विकास की राह देख रहे हैं। यहां के वाशिन्दे तकदीर व तस्वीर बदलने की उम्मीद के सहारे जीवन यापन कर रहे हैं कि कभी तो हर सुख-सुविधा गांव में नसीब होगी। बेलहर विकास खंड क्षेत्र के बरैनिया गांव के ग्रामीण शहरों की तर्ज पर उन्हें तमाम प्रकार की सुख सुविधा मिलने के विकास सपना पाले हुए हैं। पर अभी जो हाल...