भागलपुर, जुलाई 21 -- भागलपुर। बरेहपुरा स्थित निजी स्कूल में रविवार को जनसुराज बिहार बदलाव सभा का आयोजन प्रो. देबज्योति मुखर्जी के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी दाउद अली अजीज ने की। सभा में प्रो. मुखर्जी ने कहा कि जनसुराज पिछले तीन वर्षों से जनहित से जुड़े मुद्दों पर संघर्ष कर रहा है और कई मांगों को सरकार से मनवाया भी है। उन्होंने पार्टी के घोषणा पत्र की भी जानकारी दी। मौके पर जौशर आयाग, आशीष मणि, छोटेलाल साह, आदित्य नारायण झा, मुहम्मद अहमद, चंदन, नियाजुद्दिन, आरीफ रसीद, तनवीर, रेखा मंडल, शुभम आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...