बरेली, दिसम्बर 20 -- हाफिजगंज। बरेली- सितारगंज मार्ग के निर्माण कार्य से सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। निर्माण कार्य करा रही संस्था ने सड़क की मरम्मत नहीं कराई है। जिससे हाईवे पर सिथरा गांव से लेकर लभेड़ा गड्ढे हैं। खाईखेड़ा टोल प्लाजा के पास गड्ढे में बाइक सवार फंसकर घायल हो रहे हैं। अब रात में घने कोहरे से लोगों की मुसीबतें और बढ़ गई हैं। वहां सड़क किनारे कट्टों में मिट्टी भरकर लगा दी गई है लेकिन रिफ्लेक्टर नहीं लगाए गए हैं। जिससे हादसों का खतरा बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...