बरेली, नवम्बर 3 -- बरेली। बरेली को एक और वंदेभारत पर सफर करने की सुविधा मिलेगी। लखनऊ से सहारनपुर वाया सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद होते सहारनपुर के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। उत्तर रेलवे के अधिकारियों का कहना है, लखनऊ-सहारनपुर वंदेभारत वाया बरेली होकर चलाने की वैसे तो तैयारियां चल रही हैं। विधिवत उदघाटन आठ नवंबर होने की संभावना है। वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाना है। बरेली होकर गुजरने वाली यह तीसरी वंदेभारत एक्सप्रेस होगी। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कार्यक्रम की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...