संवाददाता, अक्टूबर 13 -- बरेली बवाल के मुख्य आरोपी आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने करीब 28 साल पहले जिला सहकारी बैंक (डीसीबी) से लिया कर्ज सोमवार को चुका दिया। तौकीर रजा के अपने रिश्तेदार शाहनवाज ने बदायूं के डीसीबी में 30522 रुपये का भुगतान किया। सहकारिता अमीन कुंवरपाल ने बैंक में कर्ज की धनराशि जमा कराकर शाहनवाज को रसीद दे दी। मौलाना तौकीर मूल रूप से बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र के करतौली गांव के रहने वाला है। मौलाना ने साल 1997 में बी पैक्स रसूलपुर पुठी के माध्यम से 5055 रुपये की खाद ली थी। इसके बाद मौलाना ने यह रकम नहीं चुकाई। बरेली बवाल के बाद जब मौलाना तौकीर से जुड़े रिकार्ड खंगाले गए तो बदायूं डीसीबी में कर्ज की फाइल भी खुल गयी। डीसीबी चेयरमैन जेके सक्सेना ने मौलाना से बकाया जमा करने के लिए नौ अक्तूबर को अंतिम चेतावनी नोटिस जारी...